Dia Mirza Love Story: 11 साल का साथ-5 साल में टूटी शादी, जाने Dia की प्रेम कहानी | वनइंडिया हिन्दी

2021-02-14 88

Actor-producer Dia Mirza, who announced her separation husband Sahil Sangha after five years into their marriage, is now reportedly set to tie the knot for a second time with Mumbai-based businessman Vaibhav Rekhi. According to a report by SpotboyE, the wedding is said to be an intimate affair with only family members and close friends.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर दीया मिर्जा को लेकर मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वो 15 फरवरी 2021 को शादी करने वाली हैं। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि दीया मिर्जा 15 फरवरी को कथित तौर पर मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी करेंगी। रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि दीया मिर्जा की ये शादी मुंबई में होगी और ये एक छोटी सी फंक्शन होगी।

#DiaMirza #DiaMirzaWedding #DiaMirzaLoveStory